विद्युत विभाग की छापेमारी में 10 पर मुकदमा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
37 बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन, हड़कंप
मीरगंज/शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुड़ाव गांव में विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में छापेमारी में विद्युत चोरी करते 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए विभाग ने तिरासी हजार रु पए की राजस्व वसूली किया। इसी बीच बड़े बकाया के चलते 25 उपभोक्ताओं की बिजली भी काट दी गई। जिससे अबैध ढंग से विद्युत उपभोग कर रहे लोगो मे हड़कम्प मचा गया हैं। विद्युत उपखण्ड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल ने बताया कि जांच के दौरान 4 लोगो के कनेक्शन पर भार बृद्धि किया गया और 25 लोगो का डिस्कनेक्सन किया गया। इस दौरान एसडीओ अमर सिंह पटेल ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली का बकाया बिल है वें तत्काल जमा कर दें, अन्यथा उनके विरु द्ध करवाई होना तय है। उन्होंने कहा कि बिना विद्युत कनेक्शन बिजली जलाने वालों पर मुकदमा भी दर्ज होगा। उन्होंने बिजली चोरी करने वालो को आगाह किया है कि यदि अबैध कनेक्शन में पकड़े गए तो सीधे मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। समय रहते कनेक्शन कराकर विजली का उपभोग करंे। विद्युत विभाग के इस कड़े रूख के चलते क्षेत्र के अबैध कटियामारो में हड़कम्प मच गया है। विद्युत विभाग की इस टीम में प्रदीप कुमार दुबे, अवधेश तिवारी, जनमेजय त्रिपाठी, राकेश कुमार तिवारी, भोला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार बिजली विभाग की बकाया वसूली अभियान में टीम ने शुक्रवार को को सुईथा कला क्षेत्र मे सघन चेकिंग अभियान चला कर बड़े बकाऐदारों से चार लाख 92 हजार रु पए की बकाऐ रकम की वसूली किया और 12 बकाऐदारों के कनेक्शन काटे। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राम नरेश के निर्देशन में उप खंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता भानू प्रताप की टीम ने शुक्रवार को बकाया वसूली अभियान में 4 लाख 92 हजार रु पए बकाऐ रकम की वसूली की और साथ ही 12 बकाऐदारों के कनेक्शन काटे। अभियान से बकाऐदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
No comments