1 जून को तय होंगी LPG सिलेंडर की कीमतें | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। मई का महीना खत्म होने में अब केवल 3 दिन ही बाकी रह गए हैं 1 जून को देश भर कई बदलाव होंने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर देखने को मिलेगा ऐसे में आपके लिए 1 जून से होने वाले बदलावों के बारे में अपडेट लेना जरूरी है।
LPG सिलेंडर की कीमतें
देश की सरकारी पेट्रोलियम और तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं ऐसे में 1 जून को सिलेंडर की कीमतें घट या बढ़ सकती हैं। बता दें कि सिलेंडर की महंगी कीमतों से जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार फिलहाल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी दे रही है।
महंगा हो जाएगा वाहनों का इंश्योरेंस
1 जून से दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ दूसरे कई वाहनों का इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा। 1 जून से आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350cc तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपए बतौर प्रीमियम देना होना, जबकि 350 cc से अधिक के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपए होगा।
एसबीआई का होम लोन होगा महंगा
1 जून से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन लेना महंगा हो जाएगा. एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 फीसदी का कर दिया है इससे होम लोन की ब्याज दर बढ़ जाएगी।
No comments