ट्रांस्फार्मर ढुलाई का टेंडर समाप्त होने से बढ़ीं मुश्किलें | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदा एकत्र कर ग्रामीण खुद विभाग से लाते हैं ट्रांस्फार्मर
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय विद्युत वितरण खंड के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में विद्युत संबंधी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यदि 100 केवीए से अधिक के ट्रांसफार्मर जलते या खराब होते हैं तो उन्हें बदलने में काफी परेशानी का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ सकता है। जिसका कारण है ट्रांसफार्मर कैरेज का टेंडर समाप्त होना है। मध्यम श्रेणी के ट्रांसफार्मर ढुलाई का टेंडर जनपद की पीएन इंजीनियरिंग के पास था। जिसके ठेके की अवधि एक वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद विभाग ने भी हाथ खड़ा करना शुरू कर दिया है। अभी 2 दिन पहले कस्बे के कजियाना वार्ड का चार सौ केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। बड़ी मुश्किल से उसे जेई अभिषेक केशरवानी ने बदलवा तो दिया लेकिन कजियाना के सभासद डॉक्टर हस्सान को चंदा लगा कर के मोबाइल ट्रांसफार्मर लेने के लिए स्वयं सतहरिया जाना पड़ा। जेई ने बताया कि माल ढुलाई का टेंडर समाप्त हो चुका है इसलिए जलने या पूरी तरह खराब होने की स्थिति में ट्रांसफार्मर को लाने में समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में यदि कोई मध्यम श्रेणी जिसमें ढाई सौ केवी और 400 केवी का ट्रांसफार्मर शामिल है यदि जलता है तो उसे जिला मुख्यालय से लाने में उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो सकती है। उन्हें चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर मंगवाना होगा। इसे पूरी तरह से विभागीय लापरवाही कहना उचित होगा क्योंकि टेंडर समाप्त होने से पहले नया टेंडर हो जाना चाहिए था। सूत्रों की माने तो टेंडर खत्म हुए लगभग 6 महीने से अधिक का समय बीत चुका है। नया टेंडर नहीं हो पाने के कारण ट्रांसफार्मर की आवाजाही पर ब्रोक लग गया है।
No comments