आग से रिहायशी मड़हा व खाद्यान्न जलकर राख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बख्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में बुधवार दोपहर भीषण आग लग जाने से तीन सगे भाइयों सहित पड़ोस की महिला का रिहायशी मड़हा व खाद्यान्न जलकर राख हो गया। उक्त गांव निवासी उमाशंकर, मुंशी व विजय कुमार तीन सगे भाई एक दूसरे से सटाकर रिहायशी मड़हा बनाकर रहते है। दोपहर में किसी कारणवश मड़हे में आग लग गई जब तक ग्रामीण शोर सुनकर आग पर काबू पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से तीनों भाइयों सहित पड़ोस की महिला हीरावती का भी मड़हा आग की भेंट चढ़ गया। क्षेत्र में भ्रमण पर मौजूद बीट के दीवान बृजेश मिश्र ने अगलगी की जानकारी दमकल विभाग को दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता उसमें रखा खाद्यान्न सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
No comments