इस चुनाव में जनता नहीं जनता से चुने हुए जन प्रतिनिधि करते हैं मतदान:प्रिंसू | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रिंसू हक की लड़ाई इमानदारी के साथ लड़ेगें:पुष्पराज सिंह
जिलाध्यक्ष ने किया केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
जौनपुर। एमएलसी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने रविवार को खरका कालोनी स्थित पुष्पदीप उत्सव परिसर में मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा, निषाद पार्टी एवं अपना दल एस के संयुक्त एमएलसी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि एमएलसी पद का चुनाव भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करूंगा। श्री सिंह ने कहा कि यह चुनाव जनता का नहीं बल्कि जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव होता है और चुने हुए जनप्रतिनिधि हमेशा चाहते हैं कि सत्ता के साथ रहें क्योंकि उनके क्षेत्र का विकास तभी होगा जब वह सत्ता के साथ रहेंगे। विपक्ष के विधायक के पास विधायक निधि के अलावा कोई संसाधन नहीं होता जिससे वह विकास के काम कर सके। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में 36 विधान परिषद सदस्य की सभी सीट पर बीजेपी चुनाव जीत कर कमल खिलाएगी। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। बृजेश सिंह प्रिंसू को 9 अप्रैल को मतदान के दिन इनके नाम के आगे एक लिखकर इन्हें भारी मतों से जिताकर सदन में भेजने का काम करें। मुझे वि·ाास है निर्वाचित होने के बाद बृजेश सिंह जौनपुर के समस्याओं को मजबूती के साथ सदन में उठाने का काम करेंगे और हक की लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव के पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं ग्राम सभा के सदस्यों को जो सम्मान देने का काम की है वह अपने आप में ऐतिहासिक है और उसका लाभ जरूर मिलेगा। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर जिला महामंत्रीगण पीयूष गुप्ता, सुशील मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, सुरेन्द्र सिंघानिया, अभय राय, विपिन द्विवेदी, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, रागिनी सिंह, दिव्यांशु सिंह, सुरेश धुरिया, मेराज हैदर, इन्द्रसेन सिंह, प्रदीप यादव, प्रमोद प्रजापति, संजीव गुप्ता, विकास ओझा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, सुशांत चौबे, अवनीश यादव, अवनींद्र यादव, मुन्ना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments