बकरी चोर गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के पक्का पोखरे के समीप चर रही बकरी को चुरा कर बाइक सवार दो युवक लेकर भाग रहे थे। स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ कर उनकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चोरों को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नगर के पक्का पोखरा निवासी यासीन अपने घर के बाहर अपनी बकरियों को चरा रहा था। बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो चोर पहुंचे और मौका पाकर दोनों बकरियों को अपनी मोटरसाइकिल पर लाद कर भागने लगे। यासीन के आवाज पर मौजूद स्थानीय लोगों ने चोरी कर भाग रहे दोनो युवकों को दौड़ाकर बाइक सहित धर दबोचा और उनकी पिटाई करते हुए कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम शादाब पुत्र शोहराब व राशिद पुत्र अब्दुल कलाम निवासी असरफपुर खुटहन बताया। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया
No comments