केवट निषाद राज महाराजा गुहराज की मनाई गई जयंती | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर के चुंगी चौराहे केवट निवास पर बुधवार सायंकाल महाराज गुहराज निषाद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोगो को माला पहना कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथ पूर्व सांसद स्व. रामचरित्र निषाद की पत्नी अनामिका निषाद ने कहा कि प्रभु श्रीराम को महाराजा गुहराज निषाद ने ही गंगा पार कराई थी। भगवान राम उनको अपना परम मित्र मानते थे। उन्होने कहा केवट राजा निषादराज गुह्य का जीवन दशर््ान मानवता के लिए प्रेरणादायक है। इससे पूर्व उन्होने ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की आयोजक व अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी भाजपा नेता तुलसी राम केवट ने समाज के लोगों से महाराजा गुहराज के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। और आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे गीत के माध्यम से केवट, निषाद, कहार, लोहार सहित 17 जातियो को एससी मे शसमिल करने की मांग किया गया। कार्यक्रम मे श्याम बिन्द प्रधान, मेहीलाल गौतम, राकेश बिन्द, रवि कुमार बिन्द, अशोक बिन्द, अमर बहादुर पटेल, बीरेन्द्र बिन्द, बिजय कुमार प्रधान, देवदत्त केवट सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सूरज केवट प्रधान ने किया।
No comments