पुनीत सागर अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
टीडीपीजी कालेज के एनसीसी कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश
जौनपुर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नदियों के किनारे प्लास्टिक कचरे से तटों को साफ रखने और जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी ''पुनीत सागर अभियान'' शुरू किया गया है। अभियान का उद्देश्य स्थानीय आबादी और भावी पीढ़ी के बीच स्वच्छ समुंद्र एवं नदी तटों के महत्त्व के संदेश का प्रचार करना है। इस पहल के तहत मंगलवार से तिलकधारी सिंह स्नातक महाविद्यालय की एनसीसी 5 यूपी इंडिपेंडेंट कंपनी द्वारा गोमती नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और विभिन्न जागरूकता और शैक्षिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। कैडेट और छात्रों द्वारा जागरूकता बढ़ाने के लिए पंपलेट वितरण कर सफल अभियान भी लक्षित आबादी और पर्यटकों के बीच नदी तटों को साफ रखने के लिए चलाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक रैली और पैदल गश्त का भी आयोजन किया गया। प्ले कार्ड और प्रॉप्स के माध्यम से स्वच्छ नदी तट के माध्यम से स्वच्छ नदी तटों के महत्त्व का संदेश उपस्थित आमजन को दिया गया। 5 यूपी इंडिपेंडेंट कंपनी के कमान अधिकारी आरएस मोनी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तिलकधारी सिंह स्नातक महाविद्यालय के एएनओ ओमप्रकाश सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर 5 यूपी इंडिपेंडेंट कंपनी के नायब सूबेदार अनिल शर्मा, हवलदार बालक नाथ, हवलदार हरजीत सिंह, हवलदार बोधराज उपस्थित रहे।
No comments