लाइनबाजार पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस ने चेकिग के दौरान वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र भाई पटेल हमराहियों के साथ सिविल लाइन तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में खड़ा युवक पुलिस बल देखकर बाइक मोड़कर शेषपुर तिराहा की तरफ जाने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर जोगियापुर में पुल के नीचे उसे धर दबोचा। आरोपित कार्तिकेय उपाध्याय निवासी भगवानपुर थाना सुजानगंज के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। उक्त बाइक चोरी की एफआइआर प्रतापगढ़ सिटी कोतवाली में दर्ज थी। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।
No comments