नासा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आरना रहीं प्रथम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के रासमंडल स्थित मानिक चौक निवासी अरूण श्रीवास्तव की सुपौत्री आरना श्रीवास्तव ने 7-9 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में एक्सप्लोरिंग द सोलर सिस्टम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर आरना ने परिवार सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। परिजनों के अनुसार कामर्शियल क्रू प्रोग्राम 2022 चिल्ड्रेन्स आर्ट वर्क कान्टेस्ट विनर्स प्रतियोगिता का आयोजन नासा द्वारा आनलाइन किया गया था जिसमें 33 देशों के 700 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी की पेंटिंग को नासा के केनेडी स्पेड सेन्टर, फ्लोरिडा के एक्टोनाट क्रू क्वार्टर के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया गया है। साथ ही इस पेंटिंग को नासा की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया है। इस उपलब्धि के लिये आरना के रिश्तेदारों, शुभचिंतकों सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
No comments