बच्चों का सपना, कोई बनेगा डॉक्टर, कोई बनेगा इंजीनियर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर के प्रांगण में कक्षा 5 उतीर्ण विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह
जौनपुर। विकास खंड धर्मापुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर के प्रांगण में कक्षा 5 उतीर्ण विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य एवं गायन का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस मौके पर सभी बच्चे भावुक हो गए। सभी बच्चे अपने आत्म उद्गार में गुरुजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। किसी ने अपने जीवन में अध्यापक तो किसी ने चिकित्सक तो किसी ने अभियंता बनने की इच्छा जताई। अंत में बच्चों के बीच गुरुजनों द्वारा स्टील का लंच बॉक्स देकर बच्चों को अग्रिम भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका रीना सिंह, शिक्षक गण अर्चना गौण, नम्रता परिहार, महरून निशा, सद्भावना यादव, अर्पिता यादव, संगीता, ऋतु सिंह एवं रसोईंयाँ रामदुलारी, धंदेयी व सुमन ने बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स से शैलेन्द्र निषाद की गरिमामयी उपस्थिति रही।
No comments