चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शीतला चौकियां धाम में भक्तों ने टेका मत्था | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को हजारों भक्तों ने मां शीतला मातारानी के दरबार में मत्था टेका। शनिवार की भोर में 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के बाद मातारानी का आरती पूजन होने के पश्चात भक्तजन ने दरबार में नारियल, चुनरी, प्रसाद, फूल चढ़ाकर दर्शन पूजन किये। मां के जय जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों की लम्बी कतार मातारानी जी के दर्शन पूजन के लिये लगी रही। बता दें कि विगत दो वर्षों के बाद इस बार चैत्र नवरात्रि में दर्शनार्थी गर्भगृह में दर्शन पूजन करते हुए नजर आये। मन्दिर परिषद क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से कई थानों की फोर्स महिला व पुरुष पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में नजर आये।
No comments