होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नासही मोहल्ला में ऊषा-भानु फाउण्डेशन द्वारा समाजसेवी स्व. ठा. भानु प्रताप सिंह के 12वें पुण्यतिथि पर नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जफराबाद चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने होमियोपैथिक के आविष्कारक डा. सैमुअल हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरूआत किया। शिविर में डॉ. बीडी पाण्डेय, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. शिव कुमार सेठ ने सैकड़ों लोगों को विभिन्न रोगों की दवा एवं चेचक रोधी दवा वितरित की गई। आयोजक संस्था के प्रबन्धक/सचिव डा. सत्येन्द्र सिंह ने आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर मो. जुम्मन, आमिर खान, सलीम खान, लाल चन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments