भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर जाना हाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राशन वितरण प्रणाली का भी किया अवलोकन
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जिले में गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन लेने वाले लाभार्थियों से संपर्क कर बातचीत किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता और भाजपा जिला मंत्री एवं पिछड़ा मोर्चा के प्रभारी प्रमोद यादव ने सरकारी सस्ते गल्ले की शॉप नम्बर 13 से मिल रहे राशन इत्यादि की जानकारी लाभाथर््िायों से लिया। लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें 1 महीने में दो बार गेहूं चावल, चना, रिफाइंड तेल नमक इत्यादि मिल रहा है। पिछड़ा मोर्चा के प्रभारी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव के लाभार्थियों से पूछने पर लाभार्थियों ने बताया कि मोदी और योगी कि इस सरकार ने हम गरीबों को बहुत बड़ा सहारा दिया है। हमारे घर में इस समय खाने की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, नितिन आदि उपस्थित रहे।
No comments