महिलाओं को मिला मन की बात कहने का प्लेटफार्म | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। लोढ़ा फाऊंडेशन की चेयरपर्सन मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने महिलाओं के लिए प्रत्येक सोमवार को 'आओ करे मन की बात' नाम से ऑफलाईन प्लैटफाॅर्म शुरू किया है। शारदा मंदिर हाईस्कूल में शुरू हुए, इस कार्यक्रम के बारे में लोढ़ा कहती है, 'कोविड के दौरान मैंने यह महसूस किया कि महिलाएं अपने मन की बात किसी से करना चाहती है, लेकिन उन्हे वह जरिया नहीं मिलता है। यहां हम हर सप्ताह महिलाओं को सुनेंगे और उन्हे भावनात्मक सहायता भी मुहैयां कराएंगे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी नवभारतटाइम्स की बिजनेस एडिटर सुधाजी श्रीमाली विशिष्ट अतिथि थी कवियत्री लता जी नौवाल, मालती जैन विशेष अतिथि थे अनुजा झवेरी, माधवी वोरा, कृपा शाह, इंदिरा खिमेसरा, उषा मुणोत, देवीना शाह, मंजू सुराणा, हिना शाह, लीना शर्मा, रचना शिरसाट, भाविका। लगभग 100 महिलाओं की उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम शारदा मंदिर स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ।
No comments