अबूझ हालत में युवक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी प्यारेलाल सोनकर का पुत्र सोनू(28) की अबूझ हालत में मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब शव से दुर्गंध आने लगीं। परिजन खोजते खोजते छत पर बने मड़हे में गए तो सभी देख अवाक रह गए। युवक कब का मरा पड़ा था किसी को जानकारी नहीं है। उसकी पत्नी भी काफी दिनों से मायके में रहती थी। परिजनों के मुताबिक मृतक अवसाद ग्रस्त था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
No comments