ग्राम विकास अधिकारी के स्थानांतरण के आश्वासन पर सुलझा विवाद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नाराज सेक्रेटरी ने पत्रकार के घर को बुलडोजर से गिराने की दी थी धमकी
जिले के पत्रकार संघ ने आक्रोशित होकर छेड़ दी थी लड़ाई
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम रामपुर सकरा में वहां के स्थानीय पत्रकार ने गांव में छुट्टा पशुओं के कारण फसल की बर्बादी और सांडों के हमलों का मामला प्रमुखता से उठाया था । जिससे नाराज ग्राम विकास अधिकारी सुशील उपाध्याय ने पत्रकार सुनील कुमार पांडे के दशकों पुराने मकान को अवैध बताते हुए बुलडोजर से गिराने की धमकी दी थी। जिसके बाद पत्रकार आक्रोशित हो उठे थे। स्थानीय पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह का घेराव करके उन्हें ज्ञापन सौंपा था। जिले की कई अन्य तहसीलों के भी पत्रकारों ने मामले को गंभीरता से उठाया था और अपने अपने तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सेक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। पत्रकारों के बढ़ते दबाव के बीच उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह और खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने मंगलवार को दोनों पक्षों को सुलह समझौते के लिए तहसील स्थित सभागार में बुलाया था। पत्रकारों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि सेक्रेटरी के खिलाफ ना सिर्फ पत्रकार वर्ग बल्कि सकरा रामपुर गांव के प्रधान और जनता भी उनके खिलाफ लगातार शिकायतें कर रही है। ऐसे में उनका स्थानांतरण किया जाना न्यायोचित होगा। जिसके बाद उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि आचार संहिता हटते ही ग्राम विकास अधिकारी का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया जाएगा। पत्रकारों ने एसडीएम ज्योति सिंह और खंड विकास अधिकारी अश्मिता सेन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि विवाद को लंबा ना खींच कर अधिकारियों ने जनहित के अनुरूप निर्णय लिया है। इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, महामंत्री अनिल कुमार पांडे, दीपक शुक्ला, अनुराग सिन्हा, अभिषेक सिंह, विपिन मौर्य सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
No comments