सात प्रान्त में कैम्प कर लौटी एनएमओ की टीम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धंवंतरि सेवा यात्रा में शामिल हुए देश भर के 250 चिकित्सक
जौनपुर। नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (एनएमओ) एवं सेवा भारती पूर्वांचल के संयुक्त अभियान धन्वन्तरि सेवा यात्रा का नेतृत्व प्रख्यात आर्थोपेडिक सर्जन एवं एनएम ओ काशी प्रान्त के अध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह ने किया। इसमें देश भर के 250 चिकित्सक एवं मेडिकल स्टूडेंट शामिल हुए। यह सात दिवसीय अभियान बीते 26 मार्च से एक अप्रैल तक चला। धन्वन्तरि सेवा यात्रा सात राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, अरु णांचल प्रदेश, नागालैंड व मिजोरम के पिछड़े और आदिवासी इलाकों में पहुंची। यहां विद्यालयों, पंचायत भवनों और खुले किंतु सुरक्षित क्षेत्रों में कुल 40 टीमों ने कैम्प लगाकर आम लोगों की शारीरिक जांच करके दवाएं वितरित की। उन्हें स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया। सभी टीमों ने सम्बंधित क्षेत्रों में सड़क, स्कूल, बिजली, पानी, हेल्थ सेंटर जैसे प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की जरूरत और अभाव का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की। समूची रिपोर्ट सम्बंधित राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को सौंप दिया। टीमों के सदस्य आदिवासियों और पिछड़े क्षेत्रों के बाशिंदों के बीच भोजन से लेकर शयन तक उनके साथ किया और उनकी परेशानियों और जरूरतों, अभावों को अनुभव करके ही रिपोर्ट बनाई। उन इलाकों में आज भी जंगलों से लकड़ी बीनकर भोजन बनाने का चलन है। यात्रा में कैम्प की शुरु आत व समापन गोहाटी से हुआ। डॉक्टरों के साथ लगे देशभर के मेडिकल के विद्यार्थियों ने भी शिविरों में मरीजों की जांच, दवा वितरण के साथ रोमांचक अनुभव किया।
No comments