निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव मिश्र का सम्मान समारोह संपन्न | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बदलापुर के तत्वाधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र बदलापुर पर निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र देव मिश्र का विदाई / सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया ।समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। स्वागत भाषण अनिल कुमार पांडे जी द्वारा किया गया। डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्त ने निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी से संबंधित संस्मरण सुनाया तथा मिश्रा जी के कार्यकाल में किए गए कार्यों को बताया। राज भारत मिश्र ,उमाशंकर दुबे ,दिनेश वर्मा ,अजय कुमार सिंह ,उपेंद्र उपाध्याय ,प्रियव्रत मिश्र ने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही । डॉ विभा शुक्ला ने अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने तथा राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने में श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग की भूरि _भूरि प्रशंसा की। डॉक्टर यामिनी सिंह, डॉक्टर ज्योति मिश्रा, रानी सिंह, पूजा दुबे, नीलम, वंदना, सुमन सिंह ,ममता मिश्रा, ममता यादव, कंचन सिंह ने खंड शिक्षाअधिकारी के कार्यकाल को स्वर्णिम काल की संज्ञा दी। इंद्रजीत यादव, दिनेश कुमार यादव, रमेश चंद्र मिश्र, दिनेश कुमार वर्मा, अखिलेश सिंह ,बजरंग बहादुर गुप्त ,समरजीत तिवारी ,गोरखनाथ दुबे ,कमलेश उपाध्याय राकेश उपाध्याय चंद्रप्रकाश प्रजापति, राजेश कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह ,रामकुमार सिंह ,कमलेश कुमार सिंह आदि ने खंड शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर दिवाकर दुबे ,रामप्रकाश यादव ,महेंद्र यादव ,अच्छेलाल यादव ,रणजीत सिंह, राजीव द्विवेदी, राकेश कुमार कन्नौजिया, रमाशंकर प्रचेता ,राजीव कुमार पांडे ,अनवर अब्बास खान, राम अनुज मिश्रा, भवानी शंकर ,बृजभान, सुनील मिश्रा, राजेश कुमार शुक्ला, अनिल सिंह रवि कुमार प्रजापति आशीष कुमार पांडे, निर्मलेंदु यादव, देवेश मिश्रा, सुरेश कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव, राम कुमार सिंह ,राजेंद्र यादव ,अतुल सिंह, श्याम बहादुर सिंह, सुनील त्रिपाठी आदि प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक उपस्थित रहे । खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्र ने अपने वक्तव्य में कहां हमें कार्य के प्रति सजग रहना चाहिए और कार्य समय पर पूर्ण करना चाहिए तभी हम उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बना सकेंगे । नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहां की निपुण भारत एवं मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। शिक्षक और अधिकारी एक दूसरे के पूरक हैं। कार्यक्रम का संचालन उमेश दूबे तथा आभार ज्ञापन प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर सिंह और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष राम सिंह द्वारा किया गया ।
No comments