युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंकी मिली लाश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस तहकीकात में जुटी
जौनपुर। जफराबाद थाना अंतर्गत ग्राम किरतापुर में सड़क के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में मची हड़कम्प। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल भेजा, वहीं उक्त घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति को किसी धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की गई है पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी गणेश चौहान 22 वर्ष पुत्र गिरजा शंकर चौहान का शव लाश शनिवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे घर से कुछ दूरी पर एक भट्ठे के पास खून से लथपथ अवस्था में सड़क किनारे पड़ी पायी गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई, उक्त घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक के शव को देख कर शिनाख्त किया कि उक्त शव किरतापुर निवासी गणेश का है। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर घटनास्थल पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। युवक की हत्या की सूचना पर देर रात अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ सिटी जितेंद्र कुमार दुबे, थाना प्रभारी जफराबाद योगेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी लाइनबाजार अखिलेश कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स सहित एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए और मृतक युवक की मौत का कारण जानने के लिए छानबीन में जुटे रहे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जहां उक्त युवक का शव मिला पाया गया था उक्त स्थान पर कुछ धारदार हथियार भी देखा गया था।
No comments