लायंस क्लब क्षितिज ने जीता प्रथम पुरस्कार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिम कार्बेट नैनीताल डिस्ट्रिक्ट अधिवेशन में लिया था भाग
जौनपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल 321ई के डिस्ट्रिक्ट महाधिवेशन में लायंस क्लब क्षितिज ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। जिम कार्बेट नैनीताल में हुए अधिवेशन में पूरे डिस्ट्रिक्ट से 26 जिलों के 90 क्लबों ने भाग लिया था जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। लायंस क्लब क्षितिज ने इस महाधिवेशन में पहली बार प्रतिभाग करते हुए पंक्चुअलिटी में प्रथम स्थान अर्जित कर सभी को बता दिया की हौसले अगर बुलंद हो तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। इस पुरस्कार को वर्तमान गवर्नर चैतन्य पंड्या व रागिनी पांड्या के कर कमलों द्वारा संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, सर्वेश जायसवाल, अतुल सिंह, नीतीश सिंह व कौशल त्रिपाठी ने प्राप्त किया। इस महाधिवेशन में सी.ए. सौरभकांत को गवर्नर के रूप में चुना गया। प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में अजय मल्होत्रा व द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में बलवीर सिंह बग्गा को चुना गया। लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष लायन जय कृष्ण साहू जैकी ने प्रथम पुरस्कार जीतने पर संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दी व आभार व्यक्त किया। संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि सभी सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर भरपूर सहयोग दिया। जिससे हम सब का सर गर्व से ऊंचा हो गया एवं लायंस क्लब 'क्षितिज' प्रथम मंडल अधिवेशन में भागीदारी कर अपना नाम डिस्ट्रिक्ट के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में अंकित कर दिया। इस महाधिवेशन में 90 क्लबों से लगभग एक हजार लोग शामिल हुए थे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विष्णु सहाय, कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, राजीव गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक साहू, शिवेंद्र सेठ व सचिव प्रदीप सिंह उपस्थित रहे।
No comments