डीएम ने माल व फौजदारी के न्यायालयों के समय में किया परिवर्तन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
1 मई से 30 जून तक लू की तीव्रता को देखते हुए रहेगा प्रभावी
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि शासनादेश में दिये गये प्राविधानो के अन्तर्गत गर्मी व लू की तीव्रता के कारण जिले में 1 मई से 30 जून तक जिला मजिस्ट्रेट के अधीन सभी माल व फौजदारी के न्यायालयांे का समय विगत वर्ष की भाँति प्रात: 8:30 बजे से 2:30 बजे तक तथा न्यायालयो से सम्बन्धित कार्यालय राजस्व/फौजदारी अभिलेखागारो का समय प्रात: 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक एवं उपरोक्त समय मे प्रतिदिन 10 बजे से 11 बजे पूर्वाहन तक एक घंटे का जनसुनवाई ब्रोक तथा जनपद के अन्य सभी कार्यालयो का समय यथावत पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक निर्धारित किया गया था, जिसमें वादकारियों के हित में आंशिक संशोधन करते हुए न्यायालयों का समय अब प्रात: 7:30 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक होगा। न्यायालयों से सम्बन्धित कार्यालय, यथा राजस्व/फौजदारी अभिलेखागारों का समय प्रात: 7 बजे से अपरान्ह् 2 बजे तक निर्धारित किया जाता है। उपरोक्त समय में प्रतिदिन 9:30 बजे से 10 बजे पूर्वान्ह तक आधे घंटे का लंच ब्रोक होगा एवं जनपद के अन्य सभी कार्यालयों का समय यथावत पूर्वान्ह् 10 बजे से अपरान्ह् 5 बजे तक ही रहेगा।
No comments