शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर राख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौली गांव में शुक्रवार को अपराह्न लगभग तीन बजे विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में लगभग 25 बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूझबूझ तथा अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते हीं डायल 112पुलिस के अलावां थानाध्यक्ष सरपतहां संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज हवा के चलते विजली के तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी जिससे भटौली गांव निवासी कालिका प्रसाद सिंह दीना नाथ सिंह,लुटावन मौर्य,अयोध्या मौर्य,अच्छे लाल वर्मा,सुरेश सिंह,दुर्गा मौर्य,राम रूप मौर्य,राज नारायण मौर्य,राम नारायण मौर्य,अखण्ड प्रतापसिंह,सुबाष सिंह,शिव पूजन सिंह,प्रहलादसिंह आदि की तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। हवा का सामान्य रूख तथा सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर जल्द हीं काबू पा लिया गया अन्यथा और किसानों की फसल भी आग की भेंट चढ़ जाती। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिागेड के वाहन के पहुंचने से पहले हीं स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। अग्निकाण्ड के सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग को सूचना दे दी गयी है।
No comments