बीईओ की शिक्षकों ने की विदाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव का स्थानांतरण आजमगढ़ जनपद के लिए हो गया है। ब्लाक संसाधन केन्द्र शाहगंज में शिक्षको ने बड़े भावुक होकर उन्हें विदा किया। आयोजित विदाई समारोह में शिक्षकों ने उन्हें माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी नोडल शिक्षक संकुल, एआरपी, शिक्षक आदि ने राजीव कुमार यादव का माल्यार्पण किया और उन्हें स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। इस अवसर पर नोडल सबरहद अशोक सोनकर ने कहा कि राजीव यादव का लगभग पांच वर्ष का कार्यकाल स्वर्णीम रहा, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजीव यादव के नेतृत्व में शिक्षा के साथ साथ सभी क्षेत्रों में शाहगंज ब्लॉक का जनपद व प्रदेश स्तर पर नाम रौशन हुआ है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि राजीव सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक के लिए प्रेरणादायी रहे तथा सभी को साथ लेकर शिक्षण कार्य को बेहतर बनाया। अभिषेक सिंह ने कहा कि विद्यालयो के साथ ही ब्लॉक संसाधन केन्द्र शाहगंज का कायाकल्प कराने में अविस्मरणीय योगदान रहा, नोडल बदउज़्ज़मा ने कहा कि राजीव ने प्रेम मोहब्बत से सभी को एक सूत्र में बांधकर शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाया। एआरपी प्रशांत मिश्र ने कहा कि राजीव ने एक अभिभावक के रु प में हम सभी को सफल नेतृत्व प्रदान किया जिसका परिणाम रहा कि शाहगंज ब्लाक में सर्वांगीण विकास हुआ। इस अवसर पर शिक्षक अंजुम आरा, बिंदु सिंह व मनोज यादव ने गज़ल व गीत प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशक एवं सभी स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के प्रयास से ही शाहगंज ब्लॉक हर क्षेत्रों में आगे रहा। उन्होंने कहा कि किसी भी काम को ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा व लगन से किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है, और यहाँ के सभी शिक्षक ने इसकी मिसाल कायम किया यहाँ के सभी शिक्षक व स्टाफ बहुत अच्छे है। अन्त में आभार नोडल रु धौली अशोक कुमार मौर्य ने किया, संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार, नेमचन्द, अनिरु द्ध मौर्य, बुधिराम, अशोक कुमार, ओम प्रकाश, राम सकल, राजबहादुर, लाल मन, लोकेश मौर्य, अखिलेश यादव, अखिलेश मिश्र, वीरेंद्र यादव धर्मेन्द्र सिंह, रत्नेश सिहं, मोहम्मद ख़्ाालिद, सुजीत जायसवाल, ऐमन मिन्टो, सुभाष यादव, सुजीत सोनकर, श्रीकांत, योगेश अस्थाना सहित सैकड़ों महिला पुरु ष शिक्षक आदि उपस्थित रहें।
No comments