एसडीएम ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का दिया आदेश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शांति समिति की बैठक में सभी धर्मों के गुरू व संभ्रांत लोग रहे मौजूद
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में आगामी ईद के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक उप जिलाधिकारी मड़ियाहू अर्चना ओझा व क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में की गई। जिसमें नगर के संभ्रांत नागरिक व धर्मगुरु मौजूद थे। उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा ने सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को पढ़ते हुए सभी संभ्रांत नागरिकों को बताया और आग्रह भी किया कि इसका कड़ाई के साथ अनुपालन किया जाए जिसमें धार्मिक स्थलों पर लगाए गए लाउडस्पीकर तत्काल उतारे जाएंगे जहां पर परमिशन है वहां पर सिर्फ एक लाउडस्पीकर रहेगा और उसकी आवाज धर्म स्थल परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए। इस हिसाब से उसका ध्वनि सीमित दायरे में किया जाएगा। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू है इसका पालन सभी को करना है। क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि नगर में आगामी ईद के पर्व को लेकर कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा सिर्फ नमाज के दौरान भीड़ को एकत्रित करने के लिए छोटे माइक्रो लाउडस्पीकर से नियंत्रण करने की छूट रहेगी। क्षेत्राधिकारी व एसडीएम ने मौके पर मौजूद धर्मगुरु ओं से आग्रह किया कि नगर में ऐसे तमाम मंदिरों, मस्जिदों व गुरूद्वारो पर लाउडस्पीकर लगाए गए है उसको तत्काल उतरवा दें जिससे सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला, अताउल्लाह खान, शाह आलम अंसारी, सरदार गब्बर सिंह, अनिल निगम आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments