फायर ब्रिगेड टीम ने किया मार्कडील परीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिला महिला चिकित्सालय एवं एल-2 हास्पिटल में किया अभ्यास
जौनपुर। जिला महिला अस्पताल एवं एल 2 - विंग हास्पिटल में शनिवार को फायर ब्रिागेड की टीम पहुंची जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को फायर मार्कडील कर परीक्षण दिया गया की आपातकालीन अवस्था में अपनी और दूसरों की सुरक्षा करते हुए लगी आग पर कैसे काबू पाया जाएगा। फायर ब्रिागेड की टीम में आए हुए लीडिंग फायर प्रभारी अशोक नाथ सिंह ने बताया की हमारे विभाग द्वारा सभी लोगों को अग्नि सेवा सप्ताह चल रहा हैं जो 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा जिसमें संगोष्ठी, मार्कडील, अग्नि निरोधक उपाय के बारे में सभी लोगों को बताते हुए आत्म सुरक्षा की जानकारी दिया गया। साथ ही विभाग में जो भी उपकरण लगे हुए हैं उन्हें कैसे इस्तेमाल करना है उसके बारे में बताया गया। वहीं अस्पताल पहुँची फायर ब्रिागेड टीम में ओंकार नाथ सिंह लीडिंग फायर, अशोक कुमार यादव फायर मैन, रवि कांत यादव फायर मैन, गौतम कुमार फायर मैन फायर ब्रिागेड टीम द्वारा सभी विभागीय कर्मियों एवं अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों को भी अग्नि सुरक्षा के बचाव हेतु जानकारी से अवगत कराया गया।
No comments