साकीनाका में एनसीपी की इफ्तार पार्टी संपन्न | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी, चांदिवली विधानसभा द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन साकीनाका के खैरानी रोड स्थित पिपसन डिसोझा कंम्पाउंड में एनसीपी चांदिवली तालुका उपाध्यक्ष अबू सालेह शेख ने आयोजित किया था. इस मौके पर अनिल गलगली, पूर्व नगरसेवक सोमनाथ सांगले, महिला जिलाध्यक्ष डॉ सुरेना मल्होत्रा, बाबू बत्तेली, एड कैलास आगवणे, सुरेंद्र सिंह, अजीज खान, रत्नाकर शेट्टी, शकील खान उपस्थित थे।
No comments