राम जानकी शिव सागर धाम के पुजारी ओमप्रकाश बाबाजी का निधन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। जौनपुर (उत्तर प्रदेश) शहर के दक्षिण मड़ियाहूं रोड, रामदयाल गंज बाजार के सुप्रसिद्ध मंदिर 'राम जानकी शिव सागर धाम ' के प्रधान पुजारी ओम प्रकाश 'बाबा जी' का मंगलवार दिनांक 12 अप्रैल 2022 प्रात: आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी।रामदयाल गंज बाजार में ' बाबा मिठाई की दुकान ' से भी प्रसिद्ध रहे।अभी 16 अप्रैल को छोटी बेटी जूही की शादी निश्चित थी,घर में शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन अचानक एक सप्ताह से स्वास्थ ठीक नहीं था और वे स्वत: शादी पाश्चात ट्रीटमेंट कराना चाहते थे।चलते फिरते ईश्वर को प्यारे हो गये ।बाबा जी परिवार पीछे दोनों पुत्र पवन गुप्ता,गणेश गुप्ता बेटी ममता, जुही , वंदना और पत्नी शांती देवी को छोड़ चले। बाबा जी के अंतिम दर्शन यात्रा में आस-पास के सम्मानित लोग एवं समूचा रामदयाल गंज बाजार उमड़ पड़ा और यह खबर सुनते ही उनके शुभचिंतक रो पड़े। परिवार की स्थिति रोते रोते बुराहाल हैं, ढाढस बढाने वालों का तांता लगा रहा।दाह-संस्कार छोटे पुत्र गणेश गुप्ता के द्वारा राम घाट जौनपुर में गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच मुखाग्नि दी गई। उपस्थित सभी लोगों ने राम घाट स्थित श्मशान भूमि पर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखा।
No comments