एसपी ने कई थानाध्यक्षों का किया तबादला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गैरजनपद भी कई इंस्पेक्टर हुए कार्यमुक्त
जौनपुर। विधानसभा व एमएलसी चुनावों के चलते आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद ही शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने जनपद के अन्दर थानेदारो का बड़े पैमाने पर तबादला करते हुए हुए पूर्व मे आईजी वाराणसी द्वारा गैर जनपद स्थानांतरित थानेदारो को कार्य मुक्त भी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अपने स्थानान्तरण आदेश में किसी का रूतबा बढ़ाया तो किसी थानेदार का रूतबा घटा भी दिया है। वहीं नगर के दो चौकी प्रभारी भी एक दूसरे के स्थान पर तैनात किये गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनाथ यादव थानाध्यक्ष सुजानगंज ेसे गैरजनपद कार्यमुक्त, आशेषनाथ सिंह कोतवाली मडि़याहूं से गैरजनपद कार्यमुक्त, लक्ष्मण पर्वत कोतवाल केराकत से गैरजनपद कार्यमुक्त, संतोष कुमार राय एसओ सिकरारा से गैरजनपद कार्यमुक्त, किशोर कुमार चौबे प्रभारी चुनाव सेल से क ोतवाल मडि़याहूं, योगेंद्र सिंह एसओ जफराबाद से कोतवाल बदलापुर, कृष्ण कुमार सिंह प्रभारी डीसीआरबी से एसओ सुजानगंज, संजय वर्मा कोतवाल बदलापुर से कोतवाल केराकत, राजाराम त्रिवेदी एसओ चंदवक से एसओ जफराबाद, रमेश कुमार एसओ महराजगंज से एसओ चंदवक, संतोष कुमार शुक्ला एसआई लाइनबाजार से एसओ महराजगंज, विवेक तिवारी चौकी प्रभारी धनियामऊ से एसओ सिकरारा, राणाप्रताप यादव चुनाव सेल से एसओ खुटहन,अश्वनी कुमार दूबे एसओ खुटहन से नवसृजित थाना तेजीबाजार, रोहित कुमार मिश्रा प्रभारी भंडारी चौकी से प्रभारी सरायपोख्ता पुलिस चौकी, विक्रम लक्ष्मण सिंह सरायपोख्ता से भंडारी पुलिस चौकी थाना कोतवाली जौनपुर तैनात किये गये है।
No comments