सरकारी राशन की दुकान निलंबित कर किया सील | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मीरपुर गांव की निलंबित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन वितरित किये जाने व ई पॉस मशीन जमा नहीं करने पर प्रशासन ने दुकान सील कर दिया। पूर्ति निरीक्षक की सख्त कार्रवाई से सरकारी राशन के कोटेदारों में हड़कम्प मच गया हैं। गौरतलब हैं कि गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन वितरित करने में अनियमितता को लेकर कई बार शिकायत किया था। जिस पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर मछलीशहर ने मीरपुर गांव पहुंचकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया था। अनियमितता के चलते सरकारी राशन की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया और गांव के उपभोक्ताओं को करियांव गांव स्थित सरकारी राशन की दुकान से संबद्ध कर, अफसरों द्वारा पूर्व राशन डीलर को ई-पॉस मशीन व पुराना स्टॉक सौंपने के भी निर्देश दिए थे। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पूर्व राशन डीलर ने उन्हें ना तो पुराना स्टॉक दिया और न ही ई पोस मशीन जमा की। जिससे ग्रामीणों को राशन वितरित करने में नए कोटेदार को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर पूर्ति निरीक्षक मछलीशहर अमिता द्विवेदी ने पुलिस के साथ मीरपुर गांव पहंुचकर गोदाम को सील कर सरकारी दुकान के डीलर से ई पॉस मशीन जमाकर मीरपुर की निलम्बित दुकान को सील कर दिया।
No comments