सहकारी गन्ना विकास समिति की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार सहकारी गन्ना विकास समिति लि. शाहगंज में जिला सहकारी गन्ना समिति मेहरावां का विलय करने को लेकर स्वीकृति के लिये बुधवार को साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता के लिए शिव पूजन यादव, पूर्व निदेशक का नाम सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक के मुख्य बिन्दु मेहरावां समिति का शाहगंज गन्ना विकास समिति में विलय पर विचार करते हुए कुछ सदस्यों ने आशंका व्यक्त की कि इस विलय से समिति शाहगंज पर आर्थिक भार न पड़े जिस पर सचिव शान्तनु चक्रवर्ती ने सभी को समझाया कि समितियों के एकीकरण से शाहगंज समिति के क्रय केन्द्रों की संख्या बढ़ेगी व समिति को चीनी मिलों से अपनी बात मनवाने में सुविधा होगी तथा समिति पर पड़ने वाला आर्थिक भार भी नगण्य होगा व समिति अपने उदेश्यों की पूर्ति करने में सक्षम होगी। जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से विलय के प्रस्ताव का समर्थन किया। बैठक में सचिव शाहगंज शान्तनु चक्रवर्ती, नरेन्द्र सिंह, सूबेदार यादव, अनिल सिंह, इन्द्रजीत यादव, राम अपर बल यादव, जय प्रकाश वर्मा, जियालाल यादव व रामकृपाल यादव आदि उपस्थित रहे। इस विषय में जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दी की ने अवगत कराया कि दोनों गन्ना समितियों की साधारण सभा में उ.प्र. सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 15 में दी गई व्यवस्था के अन्तर्गत विलय के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इसलिए प्रस्ताव अग्रेतर कार्यवाही के लिउ आयुक्त, गन्ना एवं चीनी तथा निबन्धक सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियां उ. प्र. को भेजा जायेगा।
No comments