पालघर में हत्या किए गए संतो की दूसरी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चांदा, सुल्तानपुर। महाराष्ट्र के पालघर में हतप्राण संत सुशील गिरी जी व कल्पतरू महाराज के दूसरी पुण्यतिथि पर संत सुशील गिरी मानव सेवा उत्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सगरा पीठाधीश्वर शिवयोगी संत मौनी जी महाराज व हनुमानगढ़ी के श्री महंत राजू दास जी महाराज के अलावा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा ने संत के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। सगरा पीठाधीश्वर संत मौनी महाराज ने अपने उद्बोधन उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत को न्याय मिले इसके लिए हमारा प्रयास जारी रहना चाहिए। क्योंकि न्याय कभी मरता नहीं है, देर हो सकती है। इसके साथ साथ संत की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए यहां पर एक आश्रम भी बनना चाहिए। इसके लिए संत समाज आपके साथ हैं। क्या करना है, कैसे करना है, इसकी योजना आप सभी बनाएंगे। उसमें पूरा सहयोग दिया जाएगा। अयोध्या के श्री महंत राजू दास महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा की विधियों ने धर्मों ने संतों की हत्या की, यह हत्या संतों की हत्या नहीं सनातन की हत्या का प्रयास था। संत समाज आपके साथ है। संतों के न्याय दिलाने में साथ हैं।संत की स्मृति में बनाए गए ट्रस्ट और उसके प्रति संपूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त करता हूं।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया सीबीआई जांच के लिए व्यक्तिगत तौर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर बात करूंगा।इसके अलावा संत की स्मृति में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में तन मन धन से पूर्ण सहयोग का वचन देता हूं । स्थानीय विधायक सीताराम वर्मा ने अपने उद्बोधन में जांच में सहयोग के साथ संत की स्मृति में बनने वाले आश्रम के लिए तन मन और धन का सहयोग देने के लिए लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं ऐसे हर प्रयास के साथ रहना चाहता हूं ,जो संतों के साथ हो,सनातन के साथ हो, क्योंकि यही भारत और भारतीयता की आत्मा है । इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर तिवारी ने किया। सगरा पीठाधीश्वर संत मौनी जी महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौनी महाराज ने कहा कि आज के 2 वर्ष पूर्व जब पूरे देश में लॉक डॉउन था। लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। उस विषम परिस्थिति में मीडिया के साथियों ने इस घटना को निश्चित रूप से विश्व पटल पर लाने का कार्य किया। इसके लिए यह सदैव वंदनीय है।इनका अभिनंदन करता हूं ,आशीर्वाद देता हूं । कार्यक्रम राजेश द्विवेदी, ज्वाला प्रसाद तिवारी ,अमरनाथ तिवारी, पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह, दिलीप सिंह, राय साहब सिंह के अलावा प्रदीप तिवारी, पंकज तिवारी, विमल मिश्रा ,उमेश शर्मा, संतोष दुबे , संजय तिवारी, पवन यादव , दीपक शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सपना मिश्रा ने ट्रस्ट के उद्देश्यों के प्रति किए गए कार्यों और आगे किए जाने वाले कार्य की योजना का भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
No comments