जमीन के विवाद में चाकू मार कर किया घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दो भाईयों के बीच हुआ था झगड़ा, पुलिस जांच में जुटी
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव मंगदपुर में जमीन के विवाद में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें एक भाई चाकू लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।मंगदपुर निवासी दीपक गुप्ता व दूसरे पक्ष के गोलू गुप्ता के बीच जमीन को लेकर विवाद था। सोमवार की रात को मामले ने तूल पकड़ लिया और गोलू गुप्ता ने दीपक गुप्ता को पीट दिया। इस दौरान चाकू लगने से दीपक घायल हो गया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी सूचना दीपक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को थाने ले कर चली गई। एसएचओ देवानंद रजक ने बताया कि दीपक गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
No comments