गुमटी में आग लगने से सामान जला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बंधवा बाजार में बुधवार को अपरान्ह एक बजे गुमटी में आग लगने से बिसातखाने का हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। बंधवा बाजार से मीरगंज जाने वाली सड़क पर शिव मन्दिर के ठीक सामने मोहम्मद नौशाद की गुमटी में बिसारती और प्लास्टिक के खिलौने की दुकान हैं। जिससे वह अपनी रोजी- रोटी कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार को एक बजे दिन लोगों ने देखा कि गुमटी धू -धू करके जल रही है। आस- पास के लोगों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग जब तक आग पर नियंत्रण कर पाते गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त नौशाद ने बताया कि उन्हें आशंका है कि गुमटी के बगल में पड़े कूड़े में कही आग की चिंगारी थी जो सुलगते-सुलगते गुमटी तक पहुंच गई,जिससे आग लग गयी होगी।
No comments