महिला शक्ति सेवा संस्था ने योजना का किया शुभारंभ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। महिला शक्ति सेवा संस्था की तरफ से मंगलवार को केदारनाथ सिटी मॉडल स्कूल राजेपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर गौड़ ने वहाँ उपस्थित महिलाओ को जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्था विधवा महिला, तलाकशुदा महिलाआंे व किन्नर समाज के बारे में बहुत कुछ करने जा रही है। शत प्रतिशत महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब जायसवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्षया अनिता सिंह को नमन करते हुए आभार व्यक्त किया। जिला प्रभारी रामजानकी ने महिला शक्ति के छ: प्रकार की योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। जिसमें विधवा पेंशन, शिक्षा, बिजली ,पानी,यातायात सुविधा एवं निजी आवास उपलब्ध कराने की बात कहीं। जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक एवं विधवा माताओ और उपस्थित समस्त पदाधिकारीओ का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। विशिष्ट अतिथि व विद्यालय के प्रधानचार्य शिवमूरत सरोज प्रबंधक दिलदार सिंह द्वारा विधवा महिलाओ के बच्चो का नि:शुल्क शिक्षा योजना के अंतर्गत नामांकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार ने किया। इस मौके पर जय प्रकाश, राम मनोहर, प्रदीप कुमार,अजित कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, प्रियंका सिंह, नंदनी, ऋचा, छाया सिंह, चंद्रकला, निर्मला, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments