नाली में फंसी ट्रक,आवागमन रहा बाधित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर डोभी स्टेशन मोड़ के पास मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे आजमगढ़ की तरफ जा रही ट्रक कई महीने से खुदी नाली में जा फंसी जिससे रात्रि से लगायत बुधवार दोपहर तक आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। रह रह कर वाहनों की लंबी कतारें लग जा रही थी जिससे भीषण गर्मी व धूप में यात्री परेशान होते रहे। वहीं ट्रैफिक संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। दोपहर बाद दो क्रेन से ट्रक को हटाया गया तब जाकर रास्ता खुला। विगत कई महीने से सड़क किनारे नाली बनाने के लिए गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं। नाली पर काम इतना मंद गति से चल रहा है कि जल्दी पूरा होने की उम्मीद नहीं है। इस नाली के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। एक महिला की जान भी जा चुकी है।
No comments