अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के चिरैया मोड़ स्थित शाहगंज आजमगढ़ रेल खंड पर रविवार दोपहर ताप्ती गंगा एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लिया। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नही हो सकी। रविवार दोपहर छपरा से चलकर सूरत को जाने वाली ट्रेन संख्या 19046ताप्ती गंगा एक्स्प्रेस ट्रेन आजमगढ़ से शाहगंज की ओर आ रही थी। चिरैया मोड़ स्थित गेट संख्या 69बी के पास पोल संख्या 96/29ट्रेन पहुंची जहां पर खड़ा अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ ट्रेन के आगे कूद पड़ा। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी गेट मैन द्वारा कंट्रोल रूम के अधिकारियों को दी। रेलवे परिक्षेत्र से बाहर होने पर रेल विभाग ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी रही।
No comments