खाई में पलटी कार, दो घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बख्शाजौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कालेज शंभुगंज के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सोमवार को एक कार के खाई में पलट जाने से उसमें सवार मां बेटे घायल हो गए। घटना के समय पीछे से आ रहे एडीजी ला ऐंड आर्डर ने वाहन रोक पुलिस की गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के बियसिया गांव निवासी 32 वर्षीय दिलीप तिवारी अपनी मां आशा 60 वर्ष के साथ कार से दिन में करीब 11 बजे जौनपुर जा रहें थे। दिलीप कार चलाते हुए जैसे ही घटनास्थल के समीप पहुँचे उन्हें झपकी लग जाने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। घटना के समय पीछे से जौनपुर की ही तरफ जा रहें एडीजी ला ने अपनी गाड़ी रोक थाने की गाड़ी पर घायलों को सवार कराकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में महिला आशा को मामूली चोटें आई है जबकि दिलीप को गम्भीर चोटें आई है।
No comments