डॉक्टरों को गाली देने व धमकाने का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के अधीक्षक व अन्य डॉक्टरों को गाली देने, धमकी तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने,जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने सहित विभिन्न आरोपों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि बीरीबारी गांव निवासी राकेश सिंह रघुवंशी पप्पू पल्सर किसी काम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में शुक्रवार दोपहर गए थे। आरोप है कि डॉ. प्रिंस मोदी के आवास का अंदर बाहर विडियो बनाने लगे जिसका डॉक्टर ने विरोध किया तो डॉक्टर को गाली देने के साथ ही अपशब्द कहने लगे। बात अधीक्षक डॉ.एस.के.वर्मा तक पहुंचीं तो उन्होंने कारण जानना चाहा तो उनसे भी उलझ गए। गालियां दी अपशब्द कहे धमकियां दी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। अधीक्षक डॉ. वर्मा ने पुलिस से लिखित शिकायत की जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आइपीसी की धारा 186,353,452,504,506 व 3 2 5 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
No comments