प्रद्युम्न तिवारी ने ईमानदारी के मिसाल को किया कायम, वापिस किया मोबाइल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुरेश कुमार
खेतासराय, जौनपुर। एक तरफ़ ऑनलाइन ठगी और बेईमानी का सिलसिला समाज मे तेज़ी से फैल रहा है। ऐसे में बेईमान होती इस दुनिया में ईमानदारी का कल्पना करने का कुछ स्पेश बचा हुआ है। जिस पर समाज आज भी गर्व करता है। ऐसे नेक दिल इन्सान की चर्चा चहुओर होती रहती है। यह बात स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शाहापुर गांव निवासी प्रद्युम्न उर्फ मिन्टू तिवारी पर सटीक बैठ रही है। बताया जाता है कि शुक्रवार को प्रद्युम्न जौनपुर ड्यूटी करके वापिस घर चले गए थे। जहां देर शाम लगभग साढ़े छः बजे सब्जी लेने बाइक से खेतासराय बाजार आएं हुए थे। उधर क्षेत्र स्थित गांव एत्मातपुर निवासी रविन्द्र यादव पुत्र रामबहादुर यादव किसी काम से होकर शाहगंज से लौटे थे अभी वह स्थानीय चौराहे पर पहुँचे थे। जहां पर उनका मोबाइल गिर गया था। इस बात को इनको भनक तक नहीं लगी। घर जाते समय रास्ते में किसी काम के लिए मोबाइल निकालने के जेब में हाथ डाला तो मोबाइल न होने से आवक रह गए। पुनः वापिस चौराहे की तरफ लौटकर मोबाइल की खोजबीन कर रहे थे। इधर प्रद्युम्न तिवारी सब्जी लेने के लिए बाइक खड़ी कर रहे थे इसी दौरान रोड पर एक मोबाइल हाथ लग गया। प्रद्युम्न तिवारी मोबाइल हाथ में लेते ही किसी का फ़ोन आने लगा। फ़ोन रिसीव करने के बाद जानकारी हुई मोबाइल उक्त निवासी रवींद्र यादव की है। प्रद्युम्न तिवारी ने बताया कि मोबाइल लेकर चौराहे पर रविन्द्र को ढूढने लगा। काफी देर के बाद रविन्द्र यादव से मुलाकात हो गयी। इस दौरान रविन्द्र भाव - विभोर हो गए। इस प्रद्युम्न ने गिरा हुआ मोबाइल सुपुर्द करते हुए ईमानदारी का मिसाल कायम कर दिया। जिसकी चर्चा और हो रही है।
No comments