मैंकाले की शिक्षा पद्धति आज तक चली आ रही है:महेश वर्मा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का जिले में हुआ भव्य स्वागत
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश वर्मा के जनपद आगमन पर पॉलिटेक्निक चौराहा पर भाजपा के नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश वर्मा का पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित एक होटल पर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर व नगर अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिंदुस्तान युवाओं का देश है। वि·ा में युवाओं की आबादी 700 करोड़ है इसमें चाइना और इंडिया को मिलाकर 45 प्रतिशत आबादी है अगर दुनिया में यंग जनरेशन में किसी काम को करने की क्षमता है तो वह भारत के पास है। भारत के प्रधानमंत्री जब बाहर जाते हैं इन्हीं 130 करोड़ भारतीय को और इन्हीं चीजों को सामने रखकर कहते हैं कि आने वाले समय में वि·ा को कोई सेवा व सर्विस दे सकता है तो वह भारतीय है। इस दिशा में हम लोगों ने बहुत बड़ा कदम उठाया है हमारी सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 लागू कर दिया है इस नीति के तहत समाज के अंतिम विद्यार्थी व अंतिम टीचर जो मूल सुविधाओं से वंचित था उनको लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 1831 के पहले जब मैकाले की शिक्षा पद्धति नहीं थी तब इस देश में 72382 गांव थे और हर गांव में एक गुरु कुल हुआ करता था। सन् 1835 मे मैकाले ने ब्रिाटश पार्लियामेंट में 1700 पेज की रिपोर्ट प्रेषित की जिसमें मैकाले ने कहा कि हिंदुस्तान के पास कोई चीज है वह है विद्या जिसके कारण हिंदुस्तान एक है और 1835 के मैंकाले की शिक्षा पद्धति लागू कर दी गई जो आज तक चली आ रही है। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव , राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्राभार के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, सीमा तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, जटाशंकर, शिवब्रात मौर्य, उमेश श्रीवास्तव, आशीष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments