अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए मांगी गई दुआएं
दो वर्ष बाद हजारों की संख्या में जमा हुए नमाजी
जौनपुर। जिले में रमजान के अंतिम शुक्रवार की नमाज जुम्मतुलवेदा विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। इस मौके पर बाद नमाज लोगों ने मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी। नगर के बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद, शाही किला मस्जिद, शीया जामा मस्जिद, शेर वाली मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में दोपहर को रोजेदारों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। जहां इमामों द्वारा जुमे की नमाज अदा कराई गई। शिया जामा मस्जिद में मौलाना महफूजुल हसन खान प्रिंसिपल जामए ईमानिया नासिरिया अरबी कालेज ने जुमे की नमाज अदा कराई। भारी भीड़ को देखते हुए लोगों ने हर बार की तरह इस बार भी सड़कों पर मुसल्ला बिछा कर नमाजे जुमा की अदायेगी की। इस क्रम में ग्रामीण इलाक ों में भी जुमे की नमाज अदा कराई गई। गौरतलब हो कि रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को जुम्मतुलवेदा कहा जाता है और इस दिन का धार्मिक महत्तव भी है। भारी संख्या में लोग इस नमाज को अदा करने के लिए मस्जिदों में एकत्र होते हैं। शाहगंज संवाददाता के अनुसार नगर की मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों में रोजेदार नामाजियों की भारी भीड़ रही। लोगों ने नमाज के दौरान मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। रमजान माह के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा के मौके पर कस्बे के मदरस बदरु ल इस्लाम जामा मस्जिद के अलावा घासमंडी स्थित अंजुमन मस्जिद, एराकियाना स्थित सुबहानी मस्जिद, अलीगंज स्थित बिलाल मस्जिद, पश्चिमी कौडि़यां स्थित नूरी मस्जिद, योगीनाथ तिराहा स्थित दाता शाह मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़ी। नमाज के दौरान लोगों ने मुल्क और कौम की भलाई के लिए दुआएं मांगी। वहीं, भादी खास स्थित शिया समुदाय की जामा मस्जिद में भी अलविदा जुमा की नमाज अदा हुई। मस्जिद के इमाम सैय्यद मोहम्मद अब्बास अम्बेडकर ने मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ कराई। साथ ज़क़ात खुमस निकाल कर गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाने की लोगों को सलाह भी दी। उन्होंने शासन प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के लिए जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करने की अपील की। इस दौरान शिया समुदाय के तमाम लोग मौजूद थे। मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुस्लिम समुदायों द्वारा अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों में दर्जनों, सैकड़ो रोजेदारो ने अलविदा जुमा की नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। गौरतलब हैं कि करियांव, बंधवा, जंघई सहित आसपास के इलाकों में रमजान माह के आखरी जुमा को मुस्लिम समुदाय के भाइयो द्वारा अलविदा जुमा की नमाज़ अदा किया जाता है। नमाज़ के दौरान थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह, पुलिस जवानों संग क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गए थे। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के मुहल्ला काजीकोट स्थित जामा मस्जिद में रमजान माह का अंतिम जुमा अलविदा की नमाज पेश इमाम मौलाना जमीरु द्दीन ने अदा कराई। जहां पर भारी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने अलविदा की नमाज अदा की। अंत में इमाम ने देश की सलामती के लिए दुआ मांगी। जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से सीओ संत प्रसाद उपाध्याय,कोतवाल किशोर कुमार चौबे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुसलमानों द्वारा अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस दौरान सभी मस्जिदों में हजारो रोजेदारो ने अलविदा जुमा की नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। आपको बता दे कि रमजान माह के आखरी जुमा को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अलविदा जुमा की नमाज़ अदा किया जाता है। नमाज़ के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गए थे।
No comments