महिला बन्दियों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रशिक्षक की देखरेख में लगाया गया योग शिविर
जौनपुर। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदन पाल सिंह के मार्गदशर््ान एवं अनुमति से सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत की अध्यक्षता में ''विष्व स्वास्थ्य दिवस'' के अवसर पर गुरूवार को जिला कारागार का निरीक्षण एवं महिला बैरक में जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला बैरक का भ्रमण किया गया। बन्दियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गयी, बन्दियों द्वारा किसी समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट नही कराया गया। बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करायी गयी तथा बताया गया कि ऐसे बन्दी जो अपने वादों में पैरवी हेतु व्यक्तिगत अधिवक्ता करने में क्षअम है वे अपने मामलों में नि:शुल्क पैरवी हेतु जेल अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मामलों में पैरवी के लिए नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जायेगा। जेलर द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 1096 बन्दी है, जिनमें 152 पुरूष तथा 04 महिला सिद्धदोष बन्दी हैं तथा 827 पुरूष तथा 48 महिलाएॅं एवं 33 अल्पवयस्क विचाराधीन बन्दी हैं। कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ कुल 9 बच्चे हैं। सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,शिवानी रावत द्वारा स्वास्थ्य की महत्ता को बताया गया। बन्दी महिलाओं को माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया गया व तम्बाकू के प्रयोग के दुष्परिणामों के बारे में महिलाओं को जानकारी प्रदान करायी गयी। इस दौरान बन्दी महिला के लिए योग प्रशिक्षक की देखरेख में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया तथा सामान्य चिकित्सीय जॉंच शिविर भी लगाया गया। अधीक्षक जिला कारागार एसके पाण्डेय द्वारा सभी महिला बन्दियों को स्वयं साफ-सफाई से रहने व अपने साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए निर्देशित किया तथा बताया गया कि किसी प्रकार के रोग से ग्रसित होने पर तत्काल कारागार चिकित्साधिकारी से सम्पर्क स्थापित करें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एसके पाण्डेय, जेलर, कुलदीप सिंह भदौरिया, डिप्टी जेलर, राजकुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार भदौरिया व श्रीमती माया सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा रविराज, फार्मासिस्ट सतीश कुमार व आशीष मौर्य तथा जेल पीएलवीगण व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments