पुलिस का वारंटियों के खिलाफ चला अभियान, कई गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अलग अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने की कार्रवाई
जौनपुर। जिले के अलग अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा की गई धर पकड़ की कार्रवाई से वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। सुइथाकला संवाददाता के अनुसार अपराध पर नियंत्रण एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने में सतत प्रयत्नशील थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के निर्देशन में सरपतहां पुलिस ने थाना क्षेत्र में फरार चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष के मार्गदशर््ान में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी आरडी यादव,उपनिरीक्षक लालता प्रसाद तथा हेड कांस्टेबल पारस नाथ यादव व कांस्टेबल नागेन्द्र यादव के साथ थाना क्षेत्र के फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त घुघुरीसुल्तानपुर निवासी बांकेलाल पुत्र राम चरित्तर तथा सरायमोहिउद्दीनपुर निवासी पवन बिंद पुत्र सत राम को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय को भेजा गया। केराकत संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली पुलिस द्वारा प्रदीप पुत्र फागू, सुदशर््ान पुत्र जैनू निवासी मुरारा थाना केराकत, किशन पुत्र चन्द्रभान निवासी उदियासन उर्फ मुफ्तीगंज थाना केराकत, उमेश सिंह पुत्र तहसीलदार सिंह निवासी पुरनपुर थाना केराकत, दीप कुमार पुत्र दीलीप कुमार निवासी गुलराघाट बम्बावन थाना केराकत, रविकान्त पुत्र रामदुलार वि·ाकर्मा निवासी डेढुवाना केराकत को सुबह में अभियुक्तगणो के घर से गिरफ्तार कर चालान संबंधित न्यायालय भेज दिया गया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार कोतवाली पुलिस ने महिला समेत दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अवनीश रॉय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वारंटी सोनू उर्फ शहवाज निवासी कस्बा मंगल बाजार, सावित्री देवी निवासी भिखारीपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनों पर न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद हाजिर नही होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया गया। तेजीबाजार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के रामपुर घुसकुरी के वारंटी को थानाध्यक्ष महाराजगंज रमेश कुमार अपने हमराहीओं के साथ किए गिरफ्तार। बता दें कि पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों की आपराधिक कार्य की रोकथाम एवं गिरफ्तारी के क्रम में क्षेत्राधिकारी बदलापुर के नेतृत्व में अपराधियों को ढूंढ कर पकड़ा जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुड्डू उर्फ राजकुमार पुत्र स्वामीलाल बनवासी ग्राम रामपुर घुसकुपरी तथा राजबली पुत्र स्वामी लाल बनवासी निवासी रामपुर भोजपुरी के ऊपर कई धाराएं लगी हुई है। जिसके तहत काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार अपने हमराही ओं के साथ रामपुर घुसकुरी पहुंच कर अपराधी के घर से गिरफ्तार कर लिए।
No comments