स्वावलंबन कैंप में अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
समाजसेवी अरविंद सिंह ने किया कार्यक्रम का आयोजन
महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की समस्याओं को सुना
धर्मापुर,जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित दया मैरिज हाल में बुधवार को स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान लाभार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जन सुनवाई एवं जागरूकता शिविर का भी आयोजन रहा। जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या ने महिलाओं की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह, एसीएमओ डॉ. एसी वर्मा, समाजकल्याण अधिकारी सुनील सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य ने अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। डीएम के प्रतिनिधि के रूप में आये उपजिलाधिकारी अख्तर माज व ललित मिश्र ने भी जानकारी देते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी व सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय के प्रबंधक अरविंद सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, डॉ. रूबी राय, रामप्रसाद कश्यप, राहुल सिंह, अजय शर्मा, विष्णुदत्त त्रिपाठी, लालसा सिंह, नरसिंह, टोनी सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments