एमएलसी चुनाव में भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत:राकेश त्रिवेदी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कार्यकर्ता एक जुट होकर प्रत्याशी प्रिंसू को जितायें
भाजपा की बैठक में एमएलसी प्रत्याशी को जिताने की बनी रणनीति
फोटो-------14
जौनपुर। चुनाव में पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो इसको लेकर पदाधिकारियों की बैठक जिला के वाजिदपुर स्थित होटल में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई। चुनाव तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर यूपी में भाजपा की सरकार बनवाकर इतिहास रचा है। अब जनता के प्रतिनिधियों द्वारा भी एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करवानी है। ताकि वर्ष 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प मजबूत हो।
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा विधान परिषद चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में अभी से जुटने को कहा, साथ ही कहा कि ब्लॉक स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं, साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के हर मतदाता से सम्पर्क करें। जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने उपस्थित जिला पदाधिकारियो से कहा कि बृजेश सिंह को जिताने के लिये पार्टी संगठन जो भी निर्देश दे उसे आप लोग पूर्ण रूप से पालन करे और प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करे। इस विधान परिषद के चुनाव में सभी उपस्थित जिम्मेदार कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी को विजयी बनाने का कार्य करें। जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल ने कहा कि कांग्रेस ने देश को 70 साल तक तो सपा-बसपा ने प्रदेश को 30 साल तक लूटा।
हम वंशवाद नहीं बल्कि विकासवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं और मोदी और योगी के किये गये कार्य को गिनाकर चुने हुये प्रतिनिधियो से प्रत्याशी के लिये वोट मांगकर जिताने का कार्य करें। बैठक में एमएलसी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशु ने कार्यक्रम में आये हुये कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप लोग लगकर चुनाव जिताने का कार्य करे, मैं हमेशा सर्व सुलभ रहूँगा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, संतोष सिंह, संदीप सरोज, बृजेश सिंह, जिला महामंत्री गण पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, मनोज दुबे, जिला मंत्री गण राजू दादा, उमाशंकर सिंह, विजय लक्ष्मी साहू, सुरेश गुप्ता, राजेश सोनकर, ब्लाक प्रमुख गण एव जिला पंचायत सदस्य गण, ब्लॉक संयोजक गण, मण्डल अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।
No comments