दिव्यांग बच्चों को भी नामांकन कर मुख्य धारा में लाये:बीएसए | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बस्तीवार क्षेत्र का बंटवारा कर शीघ्र पूर्ण करें कार्य
मछलीशहर,जौनपुर। क्षेत्र की सभी बस्तियों में जाकर बच्चों को चिन्हित करके शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को प्राप्त करे। दिव्यांग को भी नामांकन करके समावेशी शिक्षा पर जोर दे। 30 अप्रैल तक सभी शिक्षक उत्सव पूर्वक समुदाय को जोड़कर नामांकन कर रहे है यह प्रशंसनीय कार्य है। उक्त बातें कंपोजिट विद्यालय भरहूपुर में नामांकन मेला के आयोजित कार्यक्रम में अभिभावकों तथा शिक्षक और बच्चों के बीच सोमवार को कहा। बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने कहा कि 6 से 14 वर्ष तक सभी बच्चों के नामांकन के लिए माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करे, इससे सारे बच्चे नामांकित हो जायेगे। इस दौरान विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के साथ बालिकाओ की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरु आत में समग्र शिक्षा के वरिष्ठ परामशर््ादाता राकेश पांडेय तथा बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल का गाव के मुख्य द्वार पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। राकेश पांडेय और बीएसए द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूजन अर्चन किया। इसके बाद भरहूपुर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, नामांकन गीत तथा शिक्षा पर एकांकी प्रस्तुत कर जागरूकता पैदा किया। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृत चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम में सुजानगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एआरपी डॉक्टर संतोष तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित यादव, प्रभाकर शुक्ल, अजय सिंह, अखण्ड सिंह, नोडल संकुल वीरेंद्र यादव, लालमोहम्मद, अफसाना बानो सहित प्रधानाध्यापक सरयूप्रसाद, राजेश तिवारी, स्वयम प्रकाश चतुर्वेदी, राम उजागिर, संजय सरोज, रविन्द्र यादव, सहित अन्य शिक्षक अनुदेशक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी शिवाकान्त तिवारी ने किया।
No comments