बिना आधार नहीं मिलेगी पेंशन:जिला प्रोबेशन अधिकारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन अगर आप भी राष्ट्रीय पेंशन योजना के लाभार्थी है तो जल्द ही अपना आधार ऑथोन्टीकेशन करा लंे। अन्यथा आपकी पेंशन आना बन्द हो सकती है। इसके लिए पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थी इंटरनेट, कैफे, लोकवाणी केंद्र या खुद मोबाइल के माध्यम से अपने आधार का प्रमाणीकरण करा सकते है। इसके साथ ही जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस के कार्यालय में जाकर भी अपना बैंक विवरण, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सहित जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आधार बेस भुगतान की प्रक्रिया लागू करने के बाद जनपद में वृद्वावस्था, निराश्रित महिला पेंशन व दिब्यांगजन पेशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए आधार सीडिंग (आधार प्रमाणीकरण) अनिवार्य हो गया है। नये सत्र 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना है। इसलिए जिन लाभार्थियों ने अभी भी अपने आधार का प्रमाणीकरण नही कराया है, व जल्द करा लंे अन्यथा उनकों पेंशन का लाभ मिलना बंद हो सकता है। इसके लिए लाभार्थी इंटरनेट कैफे, लोकवाणी केंद्र या खुद मोबाइल के माध्यम से अपने आधार का प्रमाणीकरण करा सकते है।
No comments