चोरी की बाइक संग दो गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की सुबह चोरी की एक बाइक समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रामसरीख गौतम ने मंगलवार अपराहन प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि क्षेत्र के मियांचक बाजार के पास जमालापुर बधवां मार्ग पर खराब पड़ी पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी के वाहन के साथ खड़े दो व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो बाइक पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस से घबराकर बाइक स्टार्ट कर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसको दौड़ाकर थोड़ी दूर पर ही पकड़ लिया। जबकि दूसरे भाग रहे व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो वह हीला हवाली करने लगा। शक होने पर बाइक के बारे में पूछताछ किया गया तो उस पर गलत नंबर अंकित था। मिलान करने पर बाइक का चेचिस नंबर भी नहीं मिला रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया जहां पर विशेष रूप से पूछताछ करने पर बाइक चोरी के होने का कबूल किया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल गिरि पुत्र प्रेमचन्द गिरि एवं विजय गिरि पुत्र नरायन गिरि निवासी थानापुर, सरायममरेज जनपद प्रयागराज बताया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत चालाने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायाधीश ने जेल भेज दिया है।
No comments