अगलगी की घटना में गेंहू की फसल जलकर राख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन/चंदवक,जौनपुर। कैराडीह गाँव में विद्युत तार की शार्टसर्किट से लगी आग में दो किसानों का लगभग 25 बिस्वा पककर तैयार खड़ी गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। गनीमत थी कि खेत के बगल र्इंट भट्ठा पर दर्जनो मजदूर काम कर रहे थे। जो तत्काल मौके पर पहुंच आग को और आगे बढ़ने से रोक दिये। अन्यथा कई अन्नदाताओं के खून पसीने की कमाई नष्ट हो जाती। जानकारी के अनुसार गांव निवासी सुरेंद्र यादव के खेत के ऊपर से गये मेन लाइन के तार में शार्टसर्किट से निकली चिंगारी शोला बन गई। देखते ही देखते उनका 15 बिस्वा गेंहू की फसल आग की भेंट चढ़ गयी। इसी के बगल शेरापट्टी गांव निवासी अशोक यादव का खेत है। हवा के झोंके के चलते आग बढ़ते हुए उनके खेत में भी पहुंच गई लेकिन पास के ही र्इंट भट्ठा पर काम कर रहे दर्जनो मजदूर मौके पर पहुंच गये और आग बुझाने का प्रयास करते रहे। तब तक अशोक की भी 10 बिस्वा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग और आगे नहीं बढ़ सकी। चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के पोखरा गांव में पूर्वान्ह अज्ञात कारणों से लगीं आग से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार पोखरा गांव में अज्ञात कारणों से लगीं आग से सतीश सिंह सत्य नारायण,बहादुर यादव, रामनवल यादव,राधेश्याम सिंह, सतिराम सिंह का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दस्ते ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
No comments